उत्तराखंड - स्कूल परिसर में घुसा भालू, कमरों में छिपे भयभीत बच्चे, दरवाजा तोड़ एक मासूम पर हमला कर उठा ले गया

 

चमोली - उत्तराखंड में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है, पहाड़ में गुलदार और भालू ने कहर बरपाया हुआ है, चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में आज सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक भालू जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर परिसर में घुस आया और कक्षा छह के छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया। गनीमत रही कि शिक्षकों और अन्य छात्रों की तत्परता से बच्चे की जान बचा ली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कक्षा छह का छात्र आरव स्कूल परिसर में मौजूद था, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। घटना को देख स्कूल में मौजूद अन्य बच्चे दहशत में आ गए और कक्षाओं में छिप गए। बताया जा रहा है कि भालू ने कुछ कमरों के दरवाजे तोड़ने की भी कोशिश की।

हमले के बावजूद शिक्षकों और कुछ छात्रों ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और भालू का पीछा किया। उनके प्रयासों से भालू बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। बाद में आरव को झाड़ियों से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसके शरीर पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के बाद स्कूल परिसर में भय का माहौल है। बच्चे सहमे हुए हैं और कई छात्र रोते-बिलखते नजर आए। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी स्कूल के एक अन्य छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था।

लगातार हो रही घटनाओं से अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और स्कूल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।