"हल्द्वानी - आनंदा एकेडमी में नाटक कार्यशाला, अपर जिलाधिकारी ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह"​​​​​​​

 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी स्थित द आनंदा एकेडमी में शैलनट के सहयोग से राष्ट्रीय नाटक विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 30 दिवसीय अभिनय एवं नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला में कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपर जिलाधिकारी नैनीताल, शैलेंद्र सिंह नेगी भी पहुँचे।

इस कार्यशाला में भाग ले रहे लगभग 40 प्रतिभागी अभिनय, संगीत, पटकथा लेखन, रूप-सज्जा और निर्देशन जैसे महत्वपूर्ण नाटक कला के गुर सीख रहे हैं। अलग-अलग आयु वर्ग के ये प्रतिभागी मंच, फिल्म और टेलीविज़न की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों और जाने-माने कलाकारों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

अपने संबोधन में अपर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रंगमंच व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके व्यक्तित्व को निखारने में रंगमंच की सबसे बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से राष्ट्रीय नाटक विद्यालय से आए विशेषज्ञों की बातों को गंभीरता से सुनने और इस कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय नाटक विद्यालय, नई दिल्ली के चंदन बिष्ट और रचना बिष्ट के साथ-साथ शैलनट के संस्थापक श्रीश डोभाल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शैलनट के कला निर्देशक डॉ. डी.एन. भट्ट ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, और सांस्कृतिक समझ जैसे गुणों का विकास होता है।

कार्यशाला के निर्देशक चंदन बिष्ट ने कहा कि यह कार्यशाला न केवल प्रतिभागियों को कलात्मक रूप से समृद्ध करेगी बल्कि उन्हें ऐसे कौशल भी सिखाएगी जो उनके जीवन के हर पहलू में सहायक होंगे।

इस दौरान आनंदा एकेडमी के निदेशक भूपेंद्र बिष्ट, व्यवस्थापक दीक्षा बिष्ट, प्रधानाचार्या माया बिष्ट, रंगकर्मी राजीव कुमार शर्मा, गौरव जोशी, ललित कर्नाटक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।