देहरादून - उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, अगले कुछ दिन भारी बीतेंगे
May 22, 2025, 11:35 IST

देहरादून - उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 22 मई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है, क्योंकि बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संबंधित विभागों को जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।