देहरादून - उत्तराखंड में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश हुए जारी
Dec 24, 2025, 13:15 IST
देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्यपाल, उत्तराखंड राज्य के अधीन समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय संस्थानों एवं विद्यालयों में दिनांक 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
सरकारी आदेश के अनुसार यह अवकाश प्रदेश भर में लागू रहेगा। गुरु गोविंद सिंह जयंती सिख समुदाय के लिए अत्यंत श्रद्धा और सम्मान का पर्व है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सार्वजनिक अवकाश की घोषणा से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होने की सुविधा मिलेगी।