देहरादून - उत्तराखंड की तेजतर्रार IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकृत,  प्रशासनिक हलकों में हलचल
 

 

देहरादून - उत्तराखंड कैडर की चर्चित और सख्त छवि वाली IPS अधिकारी रचिता जुयाल के स्वैच्छिक इस्तीफे को आखिरकार भारत के राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 2015 बैच की यह महिला अधिकारी, जो अपने कार्यकाल में अनुशासन, दक्षता और पारदर्शिता के लिए पहचानी जाती थीं, अब 16 सितंबर 2025 की दोपहर से सेवा मुक्त हो गई हैं।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/4TaSZCV5bLo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4TaSZCV5bLo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

कौन हैं रचिता जुयाल?
चिता जुयाल की शादी फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुई है, जो फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मशहूर डांसर और अभिनेता राघव जुयाल के छोटे भाई हैं। दोनों की मुलाकात समाज सेवा के दौरान कोविड काल में हुई थी। रचिता उत्तराखंड सतर्कता विभाग में एसपी के पद पर कार्यरत थीं।आईपीएस रचिता जुयाल को समाज सेवा में काफी दिलचस्पी है इसलिए वह कई एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं। देहरादून से तालुल्क रखने वालीं रचिता ने कारमैन स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता और नाना भी पुलिस अधिकारी थे और उन्हें देखकर ही पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा जागी।


इस्तीफे के कारणों पर सस्पेंस - 
हालांकि आधिकारिक तौर पर इस्तीफे के कारण साझा नहीं किए गए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह स्वैच्छिक इस्तीफा है और इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताए जा रहे हैं। पुलिस विभाग और प्रशासनिक गलियारों में इस इस्तीफे को लेकर काफी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने इसे “प्रशासनिक क्षति” करार दिया है।


प्रशासनिक सफर पर एक नजर - 
रचिता जुयाल ने अपने करियर में कई संवेदनशील जिलों और प्रमुख पदों पर कार्य किया। वे अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता, निर्भीक निर्णय लेने की शैली और साफ-सुथरे प्रशासन के लिए पहचानी जाती थीं। महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में उनकी पहलें कई बार सुर्खियों में रही हैं।