देहरादून - एक जनवरी से दो विभागों में बड़े बदलाव, तैयारियां तेज, जानिए क्या-क्या बदल जायेंगे नियम 

 

देहरादून - नए साल से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और यूपीसीएल में दो अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका व्यापक असर देखने को मिलेगा। दोनों विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

अस्पतालों में आधार बेस्ड बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य - 
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी से चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल सहित पूरे स्टाफ के लिए आधार आधारित बायोमीट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू होगी। इससे कर्मचारियों की उपस्थिति समयबद्ध और पारदर्शी होगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां बायोमीट्रिक मशीनों में दिक्कत है, उसे पहले ही दुरुस्त कराया जाए। सभी जिलों के सीएमओ को समन्वय कर एक जनवरी से हर हाल में व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम कम करने के भी निर्देश दिए गए।

यूपीसीएल में ऑनलाइन लीव मॉड्यूल लागू - 
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में एक जनवरी से ऑनलाइन लीव मॉड्यूल लागू होगा। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि पहले चरण में समूह-क, समूह-ख और समूह-ग के अंतर्गत अवर अभियंता, लेखाकार, सहायक लेखाकार, तकनीकी सहायक एवं अन्य संबंधित पदों पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

इन कर्मचारियों को सीएल, आरएल, एमएल, सीसीएल और निर्बंधित अवकाश के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इसके अलावा चल-अचल संपत्ति खरीद के लिए एनओसी भी इसी ऑनलाइन मॉड्यूल से मिलेगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किए जाएंगे।