देहरादून - जनता दर्शन में DM की कड़ी कार्रवाई, बुजुर्ग की फाइल दबाकर बैठे कानूनगो को किया निलंबित
देहरादून। जनता दर्शन में पहुंची एक बुजुर्ग की गुहार ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी। गांधी रोड निवासी 70 वर्षीय रविन्द्र सिंह वर्षों से अपनी भूमि के नक्शे की दुरुस्ती और अमल दरामद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उनकी फाइलें वर्षों से धूल फांक रही थीं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस गंभीर लापरवाही पर बड़ा कदम उठाते हुए सदर तहसील के राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम ने यह कार्रवाई कानूनगो द्वारा धारा 28 अंतर्गत वर्ष 2018 में पारित आदेश के अनुपालन में कोताही बरतने पर की है।
जनता दर्शन में खुली पोल -
बीते सोमवार को रविन्द्र सिंह ने जनता दर्शन में अपनी पीड़ा रखते हुए बताया कि 16 मई 2018 को तत्कालीन कलेक्टर द्वारा उनकी भूमि को लेकर आदेश पारित किए गए थे। लेकिन उस आदेश का अब तक पालन नहीं हुआ। रविन्द्र सिंह के अनुसार, आदेश के आरके-6 में इंद्राज के बाद भी, नक्शा दुरुस्ती का काम अभी तक लंबित था।
चेतावनियों के बाद भी नहीं सुधरे कानूनगो -
तहसीलदार और एसडीएम स्तर से कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद कानूनगो ने फाइल को लंबित रखा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि वह 2018 से लगातार तहसील के चक्कर काट रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
डीएम ने भेजा स्पष्ट संदेश -
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि "जो भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासकीय आदेशों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" इस कार्रवाई से जिले के अन्य लापरवाह कर्मचारियों में खलबली मच गई है और उन्हें भी निलंबन और पदच्युत किए जाने का भय सताने लगा है।