देहरादून - कई जिलों में बादल फटने पर CM धामी ने अधिकारियों को दौड़ाया, सख्त निर्देश नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त
Aug 29, 2025, 11:35 IST
देहरादून - प्रदेश के कई जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों में बादल फटने से मची तबाही के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में सीएम धामी ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से विस्तृत जानकारी ली और प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सड़क, बिजली और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं को तत्काल सुचारू किया जाए और प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जाए।