देहरादून - होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया, जवानों को नई सुविधाओं की घोषणा

 

देहरादून - होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य होमगार्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी किया और होमगार्ड जवानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर 200 रुपये प्रोत्साहन राशि, एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त जवानों को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता, वर्दी भत्ता पुनः शुरू, भोजन भत्ते में 50% वृद्धि और ट्रेनिंग भत्ते में 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये करने की घोषणाएं की गईं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उन्हें उत्तराखंड और देश का गौरव बताया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों और नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और राज्य सरकार की शहीदों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।