‘देहरादून- बैडमिंटन प्रतियोगिता में इंटरेस्टिंग रहा हरएक मुकाबला देखिए शिक्षा, पुलिस और ओएनजीसी में कौन रहा नंबर वन

 

उत्तराखण्ड न्यूज़-( जिया  सती ) उत्तराखण्ड बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित दसवीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का अंतिम दिवस खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा।

समापन दिवस पर पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल तथा टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में शिक्षा विभाग के अजयपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग के युगल गौड़ को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

महिला एकल वर्ग के फाइनल में पुलिस विभाग की खिलाड़ी मेघना नेगी ने सचिवालय की बिमला आर्य को 21-17, 21-6 के सीधे सेटों में हराया।

महिला युगल वर्ग में पुलिस विभाग की काव्यांजलि रावत और मेघना नेगी की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए टीएचडीसी की भावना रावत और कृष्णेंदु पी.जे. की जोड़ी को 21-18, 21-18 से शिकस्त दी।

टीम इवेंट का फाइनल मुकाबला पुलिस विभाग और कुमाऊँ-गढ़वाल एजुकेशन की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कुमाऊँ-गढ़वाल की टीम ने जीत दर्ज की।

टीम इवेंट में उत्तराखंड सचिवालय की टीम ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुष युगल वर्ग में पुलिस विभाग के महेश कंडवाल और प्रदीप की जोड़ी ने ओएनजीसी के अभिषेक दूबे और असिन शर्मा को 21-13, 21-10 के सीधे सेटों में हराया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कई अंतर्राष्ट्रीय और वेटेरन खिलाड़ियों सहित खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए इस आयोजन को खेल भावना और विभागीय एकता का सशक्त उदाहरण बताया |