देहरादून - उत्तराखंड के 550 सरकारी स्कूलों को मिलेगा कॉरपोरेट का साथ, आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालय
देहरादून, 29 जुलाई 2025। उत्तराखंड सरकार राज्य के सरकारी विद्यालयों की तस्वीर और तक़दीर बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। राज्य के करीब 550 राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को देश के प्रमुख कॉरपोरेट समूहों के माध्यम से गोद दिलवाया जाएगा, ताकि इन स्कूलों को CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके।
इस पहल के तहत 30 जुलाई को राजभवन देहरादून में एक भव्य एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से 550 से अधिक उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है।
कॉरपोरेट गोद लेंगे स्कूल, मिलेगी स्मार्ट सुविधाएं -
राज्य सरकार की इस योजना के अनुसार प्रत्येक उद्योगपति एक प्राथमिक और एक माध्यमिक विद्यालय को गोद लेगा। इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ मॉडल क्लासरूम, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, खेल सामग्री, मैदान, चारदीवारी, फर्नीचर और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पर्वतीय जिलों को दी जाएगी प्राथमिकता -
इस योजना की सबसे अहम बात यह है कि इसमें पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां आज भी सुविधाएं नगण्य हैं। यह प्रयास न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा करेगा बल्कि पलायन पर भी प्रभावी रोक लगाने में मददगार साबित होगा।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उत्तराखंड सरकार शिक्षा के आधुनिकीकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कॉरपोरेट सहभागिता से सरकारी स्कूलों को नई पहचान और नई ऊर्जा मिलेगी।