Coronavirus Case - उत्तराखंड में भी पांव पसारने लगा कोरोना वायरस, एम्स के दो डॉक्टर भी हुए पॉजिटिव, इतनी पहुंची संख्या 

 
Coronavirus Case - उत्तराखंड में भी पांव पसारने लगा कोरोना वायरस, एम्स के दो डॉक्टर भी हुए पॉजिटिव, इतनी पहुंची संख्या 

Coronavirus Case Uttarakhand - प्रदेश में कोरोना वायरस डराने लगा है, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। नए मामलों में ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 19 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी, जिनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन पांच संक्रमितों में से दो प्रदेश के निवासी हैं, जबकि तीन अन्य हाल ही में हैदराबाद, बंगलुरू और बिजनौर की यात्रा कर लौटे थे। फिलहाल प्रदेश में छह कोरोना मरीज एक्टिव हैं। एक मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी पांच होम आइसोलेशन में हैं। 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी अस्पतालों और चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है।