उत्तराखंड - पेपर लीक कांड में CBI ने देर रात दर्ज किया मुकदमा, यह चार आरोपी नामजद

 

देहरादून - राज्य में हुए पेपर लीक प्रकरण में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून स्थित एसीबी शाखा में यह मामला नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज किया गया है। सीबीआई ने मामले की जांच की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपी है।

बताया जा रहा है कि यह कदम राज्य सरकार द्वारा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद उठाया गया है। अब सीबीआई यह जांच करेगी कि पेपर लीक का जाल किन स्तरों तक फैला था और इसके पीछे किन-किन की भूमिका रही। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। मामले को लेकर राज्य में एक बार फिर भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं।