‘’बाल कवि सम्मेलन: दी आनंदा अकादमी में बच्चों ने अपनी कविता की प्रतिभा का प्रदर्शन किया’’

 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) दी आनंदा अकादमी में बाल कवि सम्मेलन,दिनांक 22 जुलाई 2025 को दी आनंदा अकादमी में हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में एक बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी स्वरचित कविताओं का भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया।

बच्चों की कविताओं में वीर रस, हास्य रस, करुण रस सहित कई भावनाओं की सुंदर झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं – श्रीमती रमा पाठक, श्रीमती कविता पन्त, श्रीमती विमला मनराल और श्रीमती नीलम – द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को कविता लेखन के महत्व और उसकी तकनीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बच्चों को अपने विचारों को कविता के माध्यम से व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।