देहरादून - अंकिता भंडारी हत्याकांड, उत्तराखंड के कई शहरों में बंद और विरोध प्रदर्शन, जानिए हल्द्वानी का क्या है हाल
देहरादून/हल्द्वानी - अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन और बंद का आह्वान किया गया। हत्याकांड में कथित वीआईपी की भूमिका उजागर करने और मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर व्यापार संघों व सामाजिक संगठनों ने कई स्थानों पर बाजार बंद रखे है।
श्रीनगर–श्रीकोट में बंद का असर -
श्रीनगर गढ़वाल में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह साढ़े नौ बजे तक बाजार नहीं खुले। गणेश बाजार, वीर चंद्र सिंह गढ़वाल मार्ग, काला रोड, अपर बाजार सहित भक्तियाणा, बिल्केदार और श्रीकोट क्षेत्र में दुकानों पर ताले लटके रहे। सामाजिक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था।
ऋषिकेश में बंद का विरोध -
ऋषिकेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया शर्मा ने कांग्रेस द्वारा किए गए उत्तराखंड बंद के आह्वान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पीड़ित परिवार की सीबीआई जांच की मांग पूरी कर दी गई है, ऐसे में विरोध का औचित्य नहीं बनता। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील की।
रुड़की में सुरक्षा के कड़े इंतजाम -
रुड़की में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। प्रशासन ने कई संगठनों से बातचीत कर स्थिति संभाली। कांग्रेस भी बंद में शामिल रही और बाजार में जुलूस निकालने के बाद दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंके जाने की घोषणा की गई। क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नई टिहरी में बंद का निर्णय यथावत -
नई टिहरी में भू-भूम्याल जागृति मंच और राज्य आंदोलनकारी मंच ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बंद का निर्णय यथावत रखा। मंच के संयोजक देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच हनुमान चौक पर एकत्रित होंगे और शहर के आंतरिक मार्गों से होते हुए बौराड़ी बाजार तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी ने लोगों से की अपील -
हालाँकि कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में सुबह से बाजार खुला है, यहाँ बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, आज सुबह से ही पहाड़ी आर्मी से जुड़े लोगों ने सदर बाजार, मीरा मार्ग, कारखाना बाजार, पटेल चौक और मटर गली सहित कई जगहों पर व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की, उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ समय आप अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, अब देखना होगा कि उत्तराखंड बंद का हल्द्वानी में कितना व्यापक असर देखने को मिलता है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में जारी आक्रोश के बीच प्रशासन सतर्क है, वहीं विभिन्न संगठनों की मांग है कि मामले में पूरी पारदर्शिता और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।