Uttarakhand - डॉक्टर दंपत्ति की बेटी अमीषा का कमाल, फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2023 का जीता ख़िताब - Video 
 

 

Famina Miss India Uttarakhand -  देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हर क्षेत्र में यहां के युवा नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड की रहने वाली महज 22 साल की अमीषा बसेड़ा (Ameesha Bassera) को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड (Famina Miss India, Uttarakhand 2023) चुना गया है। मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट की रहने वाली अमीषा को 5वें  राउंड के बाद यह खिताब मिला इस ब्यूटी प्रतियोगिता में 30 प्रदेशों की  हुस्न मलिकाओं ने प्रतिभाग किया था , हर राज्य से एक युवती को यह खिताब मिला है, उत्तराखंड से अंतिम राउंड में आठ प्रतिभागी थे जिनमें से अमीषा ने बाजी मारी। अमीषा ने कहा 15 अप्रैल को इम्फाल (मणिपुर) में होने वाली इस सौंदर्य प्रतियोगिता के (Pan India) फाइनल में वह देवभूमि के लिए ताज जीत के मिस वर्ल्ड कांटेस्ट में भारत का नाम रोशन करने जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

<a href=https://youtube.com/embed/zClSR9GdCko?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/zClSR9GdCko/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं अमीषा - 
सौन्दर्य और हुस्न की मलिका 165.5 सेंटीमीटर कद की 22 साल की अमीषा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी कर रही हैं . अमीषा ने कहा कि उसको पूरा यकीन है कि वह (Pan India Contest) में भी उसी तरह विजेता बन के दिखाएगी, जिस तरह उत्तराखंड और North Zone में विजयी बनीं।  फ़ाइनल दौर में उसके चयन की जानकारी उन्हें 17 फरवरी को मिली. उन्होंने बताया (Personalities-Communication) को भी शारीरिक खूबसूरती के साथ देखा गया. उत्तराखंड से 20- 25 अन्य लड़कियां भी शामिल होने गई थीं फाइनल दौर के लिए कांटेस्ट मुंबई में हुआ था। 


माता - पिता दोनों हैं डॉक्टर - 
अमीषा के माता-पिता डॉक्टर हैं , पिता डॉ. हरीश चंद्र बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन है जबकि उनकी मां डॉक्टर तरुणा बसेड़ा  हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल कॉलेज जॉली ग्रांट में कार्यरत हैं. अमीषा ने बारहवीं तक की पढ़ाई देहरादून से ही की है जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गई और क्वींसलैंड में रहकर उन्होंने आगे की पढ़ाई की। 


Miss  Uttarakhand Ameesha का Pan India Contest जीतना है सपना -
अमीषा ने बताया की (Famina Miss India) में जाना और जीतना उसका शुरू से ही सपना रहा है. वह अपने पेशे के साथ तालमेल बिठा लेगी.इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी .घर-परिवार में माता-पिता-भाई और अन्य सभी से उसको ख्वाब पूरा करने के लिए इस सफ़र में पूरा साथ मिल रहा है.फाइनल के लिए चुन लिए जाने के बाद बेहद खुश और उत्साहित अमीषा ने कहा कि उसको पूरा यकीन है कि वह Famina Miss India का ताज अपने प्रदेश के लिए जरूर जीतेगी.फिर देश का नाम रोशन करने के लिए Miss World Beauty Pageant में जाएगी.

Teg- Ameesha Bassera, Famina Miss India Uttrakhand 2023,  Miss Uttrakhand Ameesha Bassera, Ameesha Bassera biography, Ameesha Bassera didihat pithoragarh, Ameesha Bassera Dehradun