हल्द्वानी - विवाद के बाद मायके गई पत्नी, मनाने ससुराल भी गया पति, फिर घर आकर कर ली जीवन लीला समाप्त
हल्द्वानी - शहर के कोतवाली क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पत्नी और पति के आपस में हुई खटपट के बाद पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। राजपुरा निवासी अभिषेक (24 वर्ष) का शव बुधवार रात उसके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार उसने आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंपा गया। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने बताया कि अभिषेक परिवार के साथ राजपुरा के जवाहर नगर में रहता था। उसकी पत्नी विवाद के बाद मायके गई थी।
बुधवार को अभिषेक उसे मनाने ससुराल गया। वहां से वापस आकर उसने अपने घर के कमरे में खुद को बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद जब परिवार वालों ने आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो अभिषेक फंदे से लटका था। कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि बेस अस्पताल में परिजन लेकर गए थे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।