हल्द्वानी - बनभूलपुरा के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज, एक महिला का पीछा कर रहा था, दूसरे की हरकत से छात्रा हो गई परेशान

 
हल्द्वानी - बनभूलपुरा के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज, एक महिला का पीछा कर रहा था, दूसरे की हरकत से छात्रा हो गई परेशान Banbhulpura News

हल्द्वानी -  शहर में महिलाओं से बदसलूकी और साइबर उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में बनभूलपुरा क्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पहला मामला राजपुरा क्षेत्र की एक महिला से जुड़ा है, जो नैनीताल रोड स्थित एक दुकान पर काम करती है। महिला ने बताया कि बनभूलपुरा निवासी सैफ (वार्ड नंबर 14, जवाहरनगर) पिछले कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था और रास्ते में अश्लील टिप्पणी करता था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अशोभनीय व्यवहार कर रहा था। 

जब महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो दोनों आरोपी के घर पहुंचे, जहाँ सैफ और उसके भाई ने उन्हें लोहे की रॉड दिखाकर धमकाया और मारपीट की। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि सैफ के खिलाफ आपराधिक धमकी, जान से मारने का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

छेड़खानी, मारपीट में दूसरा युवक नामजद - 
दूसरा मामला एक नीट की तैयारी कर रही छात्रा से जुड़ा है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती स्कूल के समय से बनभूलपुरा निवासी साकिब खान से थी। लेकिन जब साकिब को जुए की लत लग गई, तो उसने उससे दूरी बना ली। इसके बाद साकिब ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और छेड़खानी करने लगा। कुछ दिन पहले छात्रा अपनी मां के साथ साकिब को समझाने उसके घर गई, लेकिन वहां साकिब के परिवारजनों—मां, बहन सोनी और बहनोई नजीम—ने मां-बेटी के साथ मारपीट की। हालांकि साकिब ने थाने में माफीनामा दिया, लेकिन उत्पीड़न जारी रखा।

12 मई को छात्रा जब कॉलोनी के सीएससी सेंटर में एडमिट कार्ड निकालने गई थी, तभी साकिब ने उसका मोबाइल छीन लिया। बाद में उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर छात्रा के परिचितों को आपत्तिजनक संदेश भेजे और उसके मेल अकाउंट तक भी पहुंच बनाई। थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि साकिब खान समेत उसकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।