Uttarakhand Weather - अगले तीन दिन भारी बारिश और बर्फ़बारी का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी 
 

 

Uttarakhand Weather Update - उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी से ठंड बढ़ गई है। वहीं मंगलवार से 26 जनवरी तक तीन दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा व पहाड़ों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है। सोमवार देर शाम से मंगलवार सुबह तक देहरादून समेत कई जनपदों में गहरे बादल छाए रहे। 


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेशभर में मंगलवार से 26 जनवरी तक वर्षा और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में वर्षा और बर्फबारी चमोली जनपद के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की परेशानी बढ़ा सकती है।