हल्द्वानी - PMGSY की सड़कों के लिए 220.25 करोड़ रुपए जारी, सांसद अजय भट्ट ने जताया केंद्र का आभार 
 

 

हल्द्वानी - केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt Minister of State in the Ministry of Defence and Ministry of Tourism) ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में उत्तराखंड के लिए 220.25 करोड़ रुपए जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। 


केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Uttarakhand PMGSY Road) के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दूसरी किस्त के अंश के रूप में 220.25 करोड रूपए की राशि उत्तराखंड को जारी की है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में बेहतर कार्य होंगे। सांसद भट्ट ने कहा कि केंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य के चौहमुखी विकास के लिए निरंतर सहयोग कर रही है, उन्होंने पीएमजीएसवाई की दूसरी किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है।