Kathgodam to Mumbai train :  काठगोदाम से मुंबई के लिए चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन , 20 अप्रैल से होगी शुरू ! देखे  TIME-TABLE 

 
Kathgodam to Mumbai train

Kathgodam to Mumbai train - कुमाऊं से  सीधे मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है अब काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक सीधे रेलगाड़ी चलेगी ।  यह पहली बार है, जब काठगोदाम से सीधे मुंबई के लिए ट्रेन सेवा संचालित होगी। फिलहाल यह ट्रेन ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट साप्ताहिक रेलगाड़ी है 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09075 प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11 बजे छूटकर दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09076 प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से सांय 5.30 बजे मुंबई को प्रस्थान करेगी।

दूसरे दिन शुक्रवार काे रात्री 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। रेलगाड़ी में इस विषेष गाड़ी में 20 अप्रैल से 26 मई तक छह शयनयान, दो साधारण द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का, एक वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं दो एसएलआरडी के कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।इसके अलावा एक जून से 16 जून तक आठ शयनयान, दो साधारण द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं दो एसएलआरडी के कोचों सहित कुल 17 कोच लगाएं जाएंगे।