नैनी वैली स्कूल में 76वां स्वतंत्रता दिवस पर हुआ जश्न, गीत सुनकर याद किया गया आजादी के वीरों को

 

नैनी वैली स्कूल में 76वां स्वतंत्रता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया है। जहां पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति संगीता गोयल ने ध्वजरोहण करके सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं विद्यार्थियों और कर्मचारियों को बधाईयां देते हुये राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमंे हर घर तिंरगा सप्ताह में विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन करके देश के वीर जवानों को याद किया।

celebration independency day


   स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूल में विभिन्न देश भक्ति की कवितायें देश भक्ति पर निबंध और देश भक्ति के गीतों से विद्यार्थियों ने समा बांध डाला । विद्यार्थियों ने झण्डा उचा रहे हमारा, नन्हा मुन्ना राही हूॅ देश का सिपाही हॅू के देश भक्ति गीतों पर गायन भी किया । कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा दियें गये संदेश का भी वाचन किया गया ।