देहरादून - वृद्ध दंपत्तियों को सीएम धामी ने दिया दिया दिवाली तोहफा, इस लाभ से रह गए थे वंचित 
 

 

देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में गरीब वृद्ध दंपत्तियों को वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा की थी। इसे लेकर शासनादेश हुआ, लेकिन इसमें प्रविधान था कि वृद्ध दंपत्ती का 20 वर्षीय पुत्र होने पर उसे पेंशन नहीं मिलेगी। इससे कई पात्र वृद्ध दंपत्ती पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे थे।

 

समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इस मानक में संशोधन कर दिया गया है। नए शासनादेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी वृद्ध दंपत्ती का 20 वर्षीय पुत्र बीपीएल या अंत्योदय है अथवा परिवार की मासिक आय चार हजार रुपये है तो वे वृद्धावस्था पेंशन के पात्र होंगे।