देहरादून- राज्य में 26 लाख लोगों की ई-केवाईसी लंबित, सरकार ने राशन सत्यापन की तिथि इस दिन तक बढ़ाई
 

 

देहरादून- प्रदेश में लाखों लोगों का सरकारी राशन खतरे में पड़ सकता है। सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने वाले 26 लाख लाभार्थियों का अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है। पहले यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों के छूट जाने के कारण सरकार ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार ई-केवाईसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही पात्र को सही मात्रा में राशन मिल सके और फर्जी पहचान का उपयोग पूरी तरह रोका जाए। प्रदेश भर में लाभार्थियों के सत्यापन के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय सीमा में लाखों लोग ई-केवाईसी नहीं करा पाए।

विभाग ने अपील की है कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द नजदीकी CSC केंद्र या राशन दुकान पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर लें। अन्यथा, 15 दिसंबर के बाद ऐसे कार्डधारकों का राशन बंद किया जा सकता है।