लोनी पुलिस और वांछित गोकश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाना लोनी पुलिस और वांछित गौकश के बीच हुई है मुठभेड़। पुलिस की गोली से घायल बदमाश हुआ गिरफ्तार। मिली जानकारी के मुताबिक बंथला चिरोड़ी रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से भागने लगा, जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की।
 
लोनी पुलिस और वांछित गोकश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
लोनी पुलिस और वांछित गोकश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाना लोनी पुलिस और वांछित गौकश के बीच हुई है मुठभेड़। पुलिस की गोली से घायल बदमाश हुआ गिरफ्तार। मिली जानकारी के मुताबिक बंथला चिरोड़ी रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से भागने लगा, जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की।

बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम इरशाद उर्फ सोनू पुत्र फैय्याज निवासी सितारा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद लोनी मूल निवासी सिक्का इदरीशपुर थाना बड़ौत बागपत बताया है। पुलिस को बदमाश के पास से एक बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 3 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा ) बरामद हुई है। इस बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम