योगी ने दिए लखनऊ के होटल में आग की घटना की जांच के आदेश

लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया। उन्होंने लखनऊ के संभागीय आयुक्त और पुलिस आयुक्त से जांच करने को कहा है।
 
योगी ने दिए लखनऊ के होटल में आग की घटना की जांच के आदेश
योगी ने दिए लखनऊ के होटल में आग की घटना की जांच के आदेश लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया। उन्होंने लखनऊ के संभागीय आयुक्त और पुलिस आयुक्त से जांच करने को कहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, घायलों का उचित और मुफ्त इलाज किया जाएगा।

राजधानी के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि, 20 से अधिक लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी