बिहार में लूटपाट के दौरान व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर, 22 जून (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट करने के दौरान संचालक (मालिक) द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
 
हाजीपुर, 22 जून (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट करने के दौरान संचालक (मालिक) द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास स्थित नीलम ज्वेलर्स में लूट के इरादे से बदमाश घुस गए। जब दुकान के मालिक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनने के बाद पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में दुकान मालिक को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि लुटेरे पांच की संख्या में पहुंचे थे और गहने खरीदने के नाम पर दुकान में घुसे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि दुकान में कितने की लूट हुई है, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

इधर, सवर्ण व्यवसायी संघ ने इस हत्या पर रोष जताया है। उन्होंने कहा, जब हम ही सुरक्षित नहीं हैं तो व्यवसाय कैसे करें?

--आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके