द वायर के खिलाफ मुकदमा करेंगे भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने द वायर पर उनकी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की बात कही है।
Oct 27, 2022, 20:27 IST


अमित मालवीय ने द वायर के खिलाफ मुकदमा करने के मसले पर बयान जारी कर कहा कि अपने वकीलों से परामर्श और सलाह करने के बाद उन्होंने द वायर के खिलाफ आपराधिक और सिविल कार्यवाही दर्ज कराने का फैसला किया है।
मालवीय ने द वायर पर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने और इसके लिए जाली दस्तावेज बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे न केवल आपराधिक प्रक्रिया को तेज गति से करवाने की कोशिश करेंगे बल्कि इसके साथ-साथ वो एक दीवानी अदालत में मुकदमा दर्ज करवा कर द वायर से हर्जाना भी मांगेंगे।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम