कर्नाटक पुलिस ने छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद की, जीता लोगों का दिल

हुबली (कर्नाटक), 20 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के हुबली में एक छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के काम ने कई लोगों का दिल जीत लिया है।
 
हुबली (कर्नाटक), 20 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के हुबली में एक छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के काम ने कई लोगों का दिल जीत लिया है।

एसएसएलसी की छात्रा कीर्ति सोमवार को गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी। जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आ रहा था, उसे लगा कि वह नहीं कर सकती और रोने लगी।

उसे दुगार्देवी स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचना था और किसी तरह वह लैमिंगटन स्कूल पहुंच गई।

उसके रोने पर एएसआई वी.एस. रायपुरा, कांस्टेबल शिवू लिंगडाला और होमगार्ड बी.पी. तोताड़, जो परीक्षा केंद्र के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी थे।

जब उन्होंने पूछताछ की, तो लड़की ने उन्हें बताया कि वह दुगार्देवी स्कूल केंद्र में अपनी परीक्षा देने वाली थी और उसे नहीं पता था कि वहां कैसे पहुंचा जाए। एएसआई रायपुरा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल शिवू लिंगडाला को उसके साथ परीक्षा केंद्र भेजा।

लड़की समय पर केंद्र पहुंची और परीक्षा दी।

पुलिसकर्मियों के समय पर किए गए कार्य की जनता और वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस