दिल्ली में भारी बारिश से राजधानी की सड़कों पर हाहाकार, 200 से ज्यादा जगहों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम ने किया बेहाल
 

 

नई दिल्ली - (दिव्या छाबड़ा) राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से राजधानी की तैयारियों की पोल खोल दी। लगभग 200 से अधिक लोकेशनों पर जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। नालों की सफाई और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सरकारी दावे जमीनी हकीकत में फेल नजर आए।

बारिश के बाद बीआरटी कॉरिडोर, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद, गोविंदपुरी और ओखला जैसे इलाकों में जलभराव और घंटों का जाम लगा रहा। आउटर रिंग रोड, एमबी रोड, NH-8, आईटीओ, मंडी हाउस, रेल भवन, और अक्षरधाम मार्ग पर वाहन रेंगते रहे। कई जगहों पर तो हालात इतने खराब हो गए कि गाड़ियां पानी में बंद हो गईं और दोपहिया वाहन फिसलते दिखे। जखीरा और सरिता विहार अंडरपास जलमग्न हो गए, जिससे वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बस स्टॉप की तरफ भागते, कारों को धक्का देते और ऑटो-टैक्सी को पानी से बाहर निकालते देखे जा सकते हैं। ट्रैफिक हेल्पलाइन भी ठप नजर आई और कई इलाकों में ट्रैफिक पुलिस नदारद रही, जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई।
लोगों का कहना है कि हर साल दिल्ली में मानसून आता है, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं निकाला गया। सरकारी एजेंसियों द्वारा दावा किया गया था कि मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम और ट्रैफिक नियंत्रण की पूरी तैयारी है, लेकिन जमीनी हालात ने इन दावों की हवा निकाल दी। राजधानी में महज आधा किलोमीटर चलने में 1 से 1.5 घंटे का वक्त लगना, शहर के बुनियादी ढांचे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।