20,000 से कम के रेट पे मिल रहा 8GB रैम वाला ये तगड़ा फोन

 

News Today Network-मोटोरोला कम्पनी ने अपना नया फोन Moto G71s को लॉन्च कर दिया गया है जो पिछले साल लॉन्च हुए Moto G71 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर, 8GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

कीमत की बात करें तो Moto G71s में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 19,500 रुपये से शुरू होती है। स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लू कलर के विकल्प में आता है।

स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Moto G71s में 6.6 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट FHD+ AMOLED है। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित My UX 3.0 पर काम करता है। डिस्प्ले में DCI-P3 व DC डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डिवाइस को डॉल्बी एटमोस के साथ स्टीरियो स्पीकर का साथ दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे Adreno 619 GPU का साथ दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है। इसके अलावा, डिवाइस में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिल रहा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। Moto G71s की 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।