ओएमसीएस ने रविवार को पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक लगाई

नई दिल्ली,18 जुलाई (आईएएनएस)। रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने विराम का बटन दबा दिया है।
 
नई दिल्ली,18 जुलाई (आईएएनएस)। रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने विराम का बटन दबा दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित कीमत पर बेचा गया।

शनिवार को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जबकि डीजल में कोई बदलाव नहीं किया गया।

मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार गए, वहीं रविवार को पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर थी। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो दरें और बढ़ सकती हैं।

ब्रेंट क्रूड इस समय 73 डॉलर प्रति बैरल से अधिक है।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस