तमिलनाडु में मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर की बढ़ाए जाए संख्या: वीसीके

चेन्नई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। दलित राजनीतिक संगठन विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके) ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया।
 
तमिलनाडु में मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर की बढ़ाए जाए संख्या: वीसीके
तमिलनाडु में मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर की बढ़ाए जाए संख्या: वीसीके चेन्नई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। दलित राजनीतिक संगठन विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके) ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया।

तमिलनाडु विधानसभा में वीसीके के फ्लोर लीडर सिंथनाई सेलवन ने कहा कि पार्टी नीट का विरोध करती है, बावजूद इसके परीक्षा हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार गरीब और वंचित छात्रों की मदद के लिए मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर को स्थापित करने की ओर काम करें।

सेलवन ने कहा कि पार्टी ने मुख्यमंत्री से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए नीट कोचिंग सेंटर खोलने का अनुरोध किया है।

वीसीके के विधायक दल के नेता ने कहा कि राज्य में कई संस्थान हैं जो नीट के लिए महंगी फीस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और वंचित समुदायों के छात्रों के लिए मुफ्त नीट कोचिंग सेंटर खोलने की पहल करनी चाहिए।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम