इजरायल के हाई-टेक उद्योग का निर्यात 2021 में 25 प्रतिशत तक बढ़ा

जेरूसलम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल में 2020 की तुलना में 2021 में हाई-टेक उद्योग निर्यात में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये जानकारी देश के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने दी।
 
जेरूसलम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल में 2020 की तुलना में 2021 में हाई-टेक उद्योग निर्यात में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये जानकारी देश के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने दी।

ब्यूरो के अनुसार, इजरायल का उच्च तकनीक निर्यात 2021 में कुल 20.16 अरब डॉलर था, जो 2020 में 16.13 अरब डॉलर था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 में, इजरायल का उच्च तकनीक निर्यात 2.02 अरब डॉलर था, जो दिसंबर 2020 में 1.52 अरब डॉलर से 32.9 प्रतिशत अधिक था।

इजराइल का 2021 में कुल निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़कर 56.28 अरब डॉलर हो गया, जो 2020 में 47.49 अरब डॉलर था।

इजराइल का 2021 में आयात लगभग 89.1 अरब डॉलर था, जो 2020 में 68.75 अरब डॉलर से 29.6 प्रतिशत अधिक हो गया था।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस