अमेठी -बोली रक्षामंत्री अमेठी में बनेंगी आधुनिक वर्जन एके-203 राइफल, ऐसे आधुनिक हत्यारों से लैस होगी सेना

अमेठी -न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की विजय के बाद भाजपा के कार्यकर्ता लखनऊ के चक्कर काटते रहे, लेकिन तब की प्रदेश की सरकार से हम कहते रहे कि
 | 
अमेठी -बोली रक्षामंत्री अमेठी में बनेंगी आधुनिक वर्जन एके-203 राइफल, ऐसे आधुनिक हत्यारों से लैस होगी सेना

अमेठी -न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की विजय के बाद भाजपा के कार्यकर्ता लखनऊ के चक्‍कर काटते रहे, लेकिन तब की प्रदेश की सरकार से हम कहते रहे कि राजनीति मंशा के साथ नहीं सामाजिक सश‍क्‍तीकरण की दृष्टि से ही पीपरी के निवासियों पर दया करें। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि इतने लंबे समय तक केंद्र में कांग्रेस के रहने के बावजूद अमेठी विकास में पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब यहां अत्याधुनिक राइफल बनेंगी। अमेठी में विकास होगा और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

अमेठी -बोली रक्षामंत्री अमेठी में बनेंगी आधुनिक वर्जन एके-203 राइफल, ऐसे आधुनिक हत्यारों से लैस होगी सेना

सेना के लिए बनेंगे 7.5 लाख राइफल्स

इस दौरान कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से दुनिया भर में प्रख्‍यात क्‍लाश्निकोव की अत्‍याधुनिक एके-203 राइफल का अमेठी में निर्माण शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच सेना को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यहां भारतीय सेना के लिए 7.5 लाख राइफल्स बनाए जाएंगे। सेना को एके-47 राइफल का आधुनिक वर्जन एके-203 से लैश किया जाएगा। इसके लिए भारत ने रूस के साथ समझौता किया है। इस करार के अनुसार रूस के सहयोग से भारत में सात लाख 50 हजार असॉल्ट राइफलें बनेगी। एके-203 असॉल्ट राइफलों के लिए ओएफबी और रूसी कंपनी कंसर्न क्लानिश्नकोव के बीच रक्षा सौदे पर करार हुआ है। भारत और रूस की कंपनियां मिलकर इसे बनाएंगी।