अल्मोड़ा- 26 फरवरी से रानीखेत में लगेगा सेना भर्ती मेला, इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका

Army Recruitment Ranikhet-2020- अगर आप सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे है तो तैयार हो जाये। क्योंकि आगामी 26 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। एक बार फिर लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के अच्छा मौका है। इस भर्ती में कुमाऊं के
 | 
अल्मोड़ा- 26 फरवरी से रानीखेत में लगेगा सेना भर्ती मेला, इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका

Army Recruitment Ranikhet-2020- अगर आप सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे है तो तैयार हो जाये। क्योंकि आगामी 26 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। एक बार फिर लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के अच्छा मौका है। इस भर्ती में कुमाऊं के युवाओं को मौका मिलेगा। सेना भर्ती 26 फरवरी bसे 10 मार्च तक होगी जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व ऊधम सिंह नगर युवा हिस्सा ले सकते है। Army Recruitment Ranikhet-2020 भर्ती के लिए अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा- 26 फरवरी से रानीखेत में लगेगा सेना भर्ती मेला, इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका
उम्मीदवार सेना की वेबसाइट में 10 जनवरी से 23 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। इसके बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों की ईमेल खातों में एडमिट कार्य भेजे जाएंगे। जो भर्ती स्थल में दिखाया जायेगा। रिक्रूटिंग मेडिकल अधिकारी मेजर मोहित चौधरी ने बताया कि आगामी Army Recruitment Ranikhet-2020-26 फरवरी को ऊधम सिंह नगर, 27 फरवरी को बागेश्वर, 28 फरवरी को नैनीताल व 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के युवाओं की दौड़ होगी। तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है। शारीरिक परीक्षा पास करने वालों का मेडिकल परीक्षण होगा और अंत में लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।