अल्मोड़ा- खेलमहाकुंभ में दौड़े छात्र, देवभूमि व कल्याणिका आ़श्रम का जलवा

Almora News- न्यायपंचायत चायखान के कनरा मैदान में खेलमहाकुंभ का रंगारंग आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्या देवकी देवी एवं राइका कनरा के प्रधानाचार्य दान राम आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। न्यायपंचायत के अन्तर्गत अठारह विद्यालयों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में राइका कनरा
 | 
अल्मोड़ा- खेलमहाकुंभ में दौड़े छात्र, देवभूमि व कल्याणिका आ़श्रम का जलवा

Almora News-  न्यायपंचायत चायखान के कनरा मैदान में खेलमहाकुंभ का रंगारंग आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्या देवकी देवी एवं राइका कनरा के प्रधानाचार्य दान राम आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। न्यायपंचायत के अन्तर्गत अठारह विद्यालयों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में राइका कनरा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

अल्मोड़ा- खेलमहाकुंभ में दौड़े छात्र, देवभूमि व कल्याणिका आ़श्रम का जलवा

बालिका वर्ग के पचास मीटर दौड़ में राइका कनरा की छात्रा पूनम जखोलिया प्रथम, देवभूमि पब्लिक स्कूल की नीतू धानक द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय स्यूनानी की हिमानी बोरा तृतीय स्थान पर रहीे। बालक वर्ग में कल्याणिका आश्रम डोल के देवेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राइका कनरा एवं बालिका वर्ग में देवभूमि पब्लिक स्कूल चायखान विजयी रहा। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में देवभूमि पब्लिक स्कूल एवं बालिका वर्ग में राइका कनरा विजयी रहा। थ्रो बाल प्रतियोगिता में गौरव विजयी रहे।

अल्मोड़ा- खेलमहाकुंभ में दौड़े छात्र, देवभूमि व कल्याणिका आ़श्रम का जलवा

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश बोरा, एसएमसी अध्यक्ष हरीश बोरा, कनरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पान सिंह बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धना धौनी, प्रवक्ता ललित नाथ, योगेश सनवाल, कीर्ति चटर्जी, रीता आर्या, रमेश चन्द,्र नारायण राम, नागेन्द्र पाल, प्रेम सिंह, दीवान सिंह, रमेश कुमार, सोनू त्रिपाठी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा ने किया।