अल्मोड़ा-जम्मू निवासी एसएसबी जवान अल्मोड़ा से लापता, डीडीहाट जा रही थी एसएसबी की बटालियन

अल्मोड़ा-यहा सेना का एक जवान लापता हो गया। बताया जहा है कि जवान एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल की 11वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था। शुक्रवार को देर रात जब कंपनी अल्मोड़ा पहुंची तो अल्मोड़ा स्थित एसएसबी मुख्यालय में रूक गई। सुबह साढ़े सात बजे जब कंपनी डीडीहाट के रवाना होने लगी तो
 | 
अल्मोड़ा-जम्मू निवासी एसएसबी जवान अल्मोड़ा से लापता, डीडीहाट जा रही थी एसएसबी की बटालियन

अल्मोड़ा-यहा सेना का एक जवान लापता हो गया। बताया जहा है कि जवान एसएसबी यानी सशस्‍त्र सीमा बल की 11वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था। शुक्रवार को देर रात जब कंपनी अल्मोड़ा पहुंची तो अल्मोड़ा स्थित एसएसबी मुख्यालय में रूक गई। सुबह साढ़े सात बजे जब कंपनी डीडीहाट के रवाना होने लगी तो गिनती के दौरान जवान कंपनी से गायब मिला। जिसके बाद से कंपनी में हडक़ंप मच गया है।

अल्मोड़ा-जम्मू निवासी एसएसबी जवान अल्मोड़ा से लापता, डीडीहाट जा रही थी एसएसबी की बटालियन

यह भी पढे़ हल्द्वानी-प्रवासियों को सस्ती दरों पर लोन दे रहा ये बैंक, ऐसे करें स्वरोजगार की शुरूआत

यह भी पढे़👉 रुद्रपुर-ईएसआईसी अस्पताल में इस बात को लेकर प्रबंधक पर बिफरे बंशीधर भगत, सवालों का जवाब नहीं दे पाया अस्पताल अधीक्षक

एसएसबी की 11वीं बटालियन को डीडीहाट जाना था। कंपनी में तैनात राजेंद्र चंद्र पुत्र शंकर चंद्र निवासी ग्राम-बेल, थाना चिनारी, जिला ऊधमपुर, जम्मू कश्मीर अन्य जवानों के साथ रात्रि में यहां मौजूद था। लेकिन सुबह जब कंपनी डीडीहाट को रवाना होने लगी तो गिनती में यह जवान गायब मिला। जिसके बाद से कंपनी में हडक़ंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद भी जवान नहीं मिला तो एसएसबी के इंस्पेक्टर भक्तदर्शन ने अल्मोड़ा कोतवाली में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस जवान की खोजबीन में जुट गई।