अल्मोड़ा-जागेश्वर आने वाले हर श्रद्धालु का ऐसे रखा जायेगा रिकॉर्ड, डीएम ने दिये ये निर्देश

अल्मोड़ा-कोरोनाकाल में बंद मंदिर धीरे-धीरे खुलने लगे है। शुक्रवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जागेश्वर मंदिर पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के संबंध में डाटा एकत्र करने के दिशा-निर्देश दिए। ऑनलाक-2 में एक जुलाई से खुले मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह
 | 
अल्मोड़ा-जागेश्वर आने वाले हर श्रद्धालु का ऐसे रखा जायेगा रिकॉर्ड, डीएम ने दिये ये निर्देश

अल्मोड़ा-कोरोनाकाल में बंद मंदिर धीरे-धीरे खुलने लगे है। शुक्रवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जागेश्वर मंदिर पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के संबंध में डाटा एकत्र करने के दिशा-निर्देश दिए। ऑनलाक-2 में एक जुलाई से खुले मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए खास ध्यान रखने के लिए भी कहा।

अल्मोड़ा-जागेश्वर आने वाले हर श्रद्धालु का ऐसे रखा जायेगा रिकॉर्ड, डीएम ने दिये ये निर्देश
डीएम भदौरियां ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मंदिर में दर्शन के लिए आने वालेे सभी लोगों से सामाजिक दूरी नियमों का पालन करवाया जाएगा। साथ ही मास्क की अनिवार्यता पर भी ध्यान दिया जाए। डीएम ने बैरियर पर ही श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने और उनका पूरा डाटा रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंदिर में बिना लक्षण वाले लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान उन्होने मंदिर परिसर का भ्रमण कर अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।