अल्मोड़ा-नींद में था परिवार भारी बारिश से मकान में आया मलबा, युवती समेत जानवरों की मौत

अल्मोड़ा-पहाड़ में जीवन बड़ा कठिन है। सोमवार को दन्या क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक मकान में मलबा घुस गया। अचानक आये मलबे से युवती कुछ समझ पाती उससे पहले वह मलबे में दब गई। उसके साथ ही जानवर भी दब गये। आपदा में महिला समेत जानवरों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस
 | 
अल्मोड़ा-नींद में था परिवार भारी बारिश से मकान में आया मलबा, युवती समेत जानवरों की मौत

अल्मोड़ा-पहाड़ में जीवन बड़ा कठिन है। सोमवार को दन्या क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक मकान में मलबा घुस गया। अचानक आये मलबे से युवती कुछ समझ पाती उससे पहले वह मलबे में दब गई। उसके साथ ही जानवर भी दब गये। आपदा में महिला समेत जानवरों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन महिला दम तोड़ चुकी थी। वहीं सभी जानवर भी मर चुके हैं। हृदयविदारक घटना से पूरे गांव के आंसू छलक उठे।

अल्मोड़ा-नींद में था परिवार भारी बारिश से मकान में आया मलबा, युवती समेत जानवरों की मौत

पीछे कमरे में सोई थी भावना

पुलिस ने अनुसार सोमवार को दन्या क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कमला देवी पत्नी स्व. देवीदत्त निवासी ग्राम जाजर तहसील भनोली थाना दन्या अल्मोड़ा के मकान के पीछे की ओर से मलवा आने के उसके घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी और खुद भी मदद को आगे बढ़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान आपदा में 20 वर्षीय भावना देवी व एक गाय व बकरी मलवे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कमला देवी घर पर नहीं थी जबकि आगे वाले कमरे में उनकी बहू और बच्चे सो रहे थे जो आपदा में बच गये। भावना देवी पीछे वाले कमरे में होने से दब गई। जिससे आपदा में उसकी मौत हो गई।

अल्मोड़ा-नींद में था परिवार भारी बारिश से मकान में आया मलबा, युवती समेत जानवरों की मौत

अंधेरे में ही घटनास्थल पर पुलिस टीम

पुलिस ने बताया कि तडक़े करीब चार बजे उन्हें आपदा की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। गांव दूर होने के चलते पुलिस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। पुलिस अंधेंरे में भी गांव पहुंची। वही रेस्क्यू में पुलिस के जवानों ने काफी मुश्किल से युवती के शव को बाहर निकाला। मकान के अंदर बहुत मलबा भर चुका था। सूचना के बाद तेजी से आपदा स्थल पर पहुंचकर कर पुलिस ने गांव के और लोगों को भी सतर्क रहने की चेतवानी दी।