अल्मोड़ा- सस्ता गल्ला गोदाम डीलरों की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने खोली पोल, दबे पैर ऐसे हो रहा बड़ा घोटाला

जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शहरफाटक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा चालान लगाने के बावजूद पांच महिने से राशन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण
 | 
अल्मोड़ा- सस्ता गल्ला गोदाम डीलरों की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने खोली पोल, दबे पैर ऐसे हो रहा बड़ा घोटाला

जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शहरफाटक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा चालान लगाने के बावजूद पांच महिने से राशन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े… देहरादून- संघ लोक सेवा आयोग ने 886 IAS और IFS पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाईन आवेदन

अल्मोड़ा- सस्ता गल्ला गोदाम डीलरों की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने खोली पोल, दबे पैर ऐसे हो रहा बड़ा घोटाला

जारी बयान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य यहां हो रहा है उससे उन्हें शंका है कि राशन वितरण में ऊपर से नीचे तक साजिश के तहत एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर फाटक में सस्ता गल्ला का गोदाम से दुकानों को राशन नहीं दिया जा रहा है जबकि दुकानदारों का कहना है कि वह चालान लगा चुके हैं।

सस्ता गल्ला गोदामों की हो उच्च स्तरीय जांच

ऐसे में गोदाम से राशन न मिलने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने सस्ता गल्ला गोदामों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि मार्च तक स्थिति नहीं सुधारी गई तो वह लमगड़ा तहसील में धरने में बैठने को बाध्य होंगे।