अल्मोड़ा-इस हाई प्रोफाइल धंधे में बाप की विरासत संभाल रहा था बेटा, खुलासे के बाद पुलिस के भी उड़े होश

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क-नशे का कारोबार शहर से लेकर पहाड़ तक फैल गया है। आये दिन कई मामले सामने आ रहे है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के सौदागर को 12 लाख की चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा एसओजी
 | 
अल्मोड़ा-इस हाई प्रोफाइल धंधे में बाप की विरासत संभाल रहा था बेटा, खुलासे के बाद पुलिस के भी उड़े होश

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क-नशे का कारोबार शहर से लेकर पहाड़ तक फैल गया है। आये दिन कई मामले सामने आ रहे है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के सौदागर को 12 लाख की चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा एसओजी टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो चरस व दो किलो अफीम बरामद की। सूचना पर एसओजी ने लोधिया पुलिस सहायता केन्द्र पर एक बाइक सवार की तलाशी ली इस दौरान उसके पास से दो किलो चरस व दो किलो अफीम बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अल्मोड़ा-इस हाई प्रोफाइल धंधे में बाप की विरासत संभाल रहा था बेटा, खुलासे के बाद पुलिस के भी उड़े होश

12 लाख की चरस व अफीम बरामद

अजय कुमार गुप्ता पुत्रा मटरू लालगुप्ता निवासी 356 आलमगिरी गंज बरेली यूपी मूल पता लक्ष्मीपुर नयागंज पो. खुदागंज तहसील तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी के कब्जे से 02 किलो चरस व 02 किलो अफीम जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये बरामद किया गया है। पूछताछ मेंं अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके पिता चरस का कारोबार करते थे, उनकी मृत्यु के बाद उसने अपना घर चलाने के लिये छोटी मोटी मात्रा में चरस अफीम बेचने का काम शुरू किया। कुछ समय बाद ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपनी बाइक संख्या यूपी-25-एपी-4771 पल्सर से चरस वअफीम की तस्करी करने लगा। उसने अपनी बाइक की पैट्रोल की टंकी में बनी केबिन के नीचे 02 किलो चरस व 02 किलो अफीम रखी थी।

अल्मोड़ा-इस हाई प्रोफाइल धंधे में बाप की विरासत संभाल रहा था बेटा, खुलासे के बाद पुलिस के भी उड़े होश

शांहजहांपुर से अल्मोड़ा लाया था बेचने

वह हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो एसओजी टीम तुंरत एक्शन में आ गई। जिसके बाद एसओजी ने उसे माल समेत गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली अल्मोड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाइक को सीज किया गया है। जिसका आपराधिक इतिहास की जानकारी बरेली शांहजहांपुर आदि जनपदों से करायी जा रही है। एसएसपी ने टीम के लिए इनाम की घोषणा की।