अल्मोड़ा-धारानौला में घर से भागी दो सगी बहनें, पुलिस ने परिजनों को किया फोन तो पैरों तले खिसकी जमीन

शनिवार शाम धारानौला से दो सगी बहनें घर से भाग गई। परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। दोनों बहनें भागकर जसकोट पहुंच गई। जसकोट पहुुंचने के बाद दोनों लड़किया दुकानदारों से रात को रहने का ठिकाना मांगने लगी। इस पर दुकानदारों को उनपर शक हो गया। इसकी सूचना प्रधान के पति
 | 
अल्मोड़ा-धारानौला में घर से भागी दो सगी बहनें, पुलिस ने परिजनों को किया फोन तो पैरों तले खिसकी जमीन

शनिवार शाम धारानौला से दो सगी बहनें घर से भाग गई। परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। दोनों बहनें भागकर जसकोट पहुंच गई। जसकोट पहुुंचने के बाद दोनों लड़किया दुकानदारों से रात को रहने का ठिकाना मांगने लगी। इस पर दुकानदारों को उनपर शक हो गया। इसकी सूचना प्रधान के पति तक पहुंची। तो उन्होंने दो लड़कियों के यहां होने की खबर पुलिस को दी और लड़कियों को वहीं रोक लिया।

अल्मोड़ा-धारानौला में घर से भागी दो सगी बहनें, पुलिस ने परिजनों को किया फोन तो पैरों तले खिसकी जमीन

सूचना पर पुलिस जसकोट पहुंची। इधर लड़कियों के गायब होने पर परिजनों ने भी पुलिस को सूचना दी। इस जसकोट से फोन आया कि लड़किया यहां है। तब परिजनों ने राहत की सांस ली। लड़कियों को लेने के लिए परिजन जसकोट रवाना हो गये।

WhatsApp Group Join Now