अल्मोड़ा-इन कोरोना वरियर्स को सलाम, अम्मा को 25 किमी दूर गांव पहुंचाकर ऐसे की मदद

अल्मोड़ा- लॉकडाउन के बाद गरीबों को खाने की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में एक बुजुर्ग महिला पुलिस को पैदल जाते दिखाई। जब पुलिस ने बुजुर्ग महिला ने पैदल का कारण पूछा तो सभी सिपाही आपबीती सुन दंग रहे गये। पुलिसकर्मियों को दिल पसीज गया। उन्होंने कहा अम्मा हमारे होते हुए आप परेशान
 | 
अल्मोड़ा-इन कोरोना वरियर्स को सलाम, अम्मा को 25 किमी दूर गांव पहुंचाकर ऐसे की मदद

अल्मोड़ा- लॉकडाउन के बाद गरीबों को खाने की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में एक बुजुर्ग महिला पुलिस को पैदल जाते दिखाई। जब पुलिस ने बुजुर्ग महिला ने पैदल का कारण पूछा तो सभी सिपाही आपबीती सुन दंग रहे गये। पुलिसकर्मियों को दिल पसीज गया। उन्होंने कहा अम्मा हमारे होते हुए आप परेशान मत होये। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को एक महीने का राशन और अन्य सामान देकर घर तक छोड़ा।

अल्मोड़ा-इन कोरोना वरियर्स को सलाम, अम्मा को 25 किमी दूर गांव पहुंचाकर ऐसे की मदद

पूरा मामला अल्मोड़ा जिले के ग्राम बगड़ी में लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान चौकी प्रभारी फिरोज आलम, महिला कान्सटेबल सरोज मेहता तथा कान्सटेबल अनुज त्यागी को एक बुजुर्ग महिला पैदल जाते हुए दिखाई दी। तो पुलिसकर्मियों ने महिला से बात की तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है। उसके पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं है। बहुत परेशान है। इस पर पुलिस कर्मियों ने ढाढ़स बधाते हुए कहा कि कि अम्मा हमारे होते हुए आप क्यों परेशान होती हो हम है। आओ आप हमारी गाड़ी में बैठों।

अल्मोड़ा-इन कोरोना वरियर्स को सलाम, अम्मा को 25 किमी दूर गांव पहुंचाकर ऐसे की मदद

इसके बाद बुजुर्ग महिला को अपने निजी वाहन से खीड़ा से 25 किलोमीटर दूर उनके गॉव मल्ली किरौली द्वाराहाट में उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। महिला को एक महीने का राशन, अन्य खर्च के लिए कुछ रूपये देकर कहा कि अम्मा भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप हमसे सम्पर्क करे। भावुक बुजुर्ग महिला ने पुलिस सिपाहियों को आशीर्वाद दिया।