अल्मोड़ा-भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की 2014 के बाद बढ़ी इतनी संपत्ति, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक है टम्टा

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क– केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री औऱ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की आमदनी पांच साल में बढक़र दो गुनी हो गई। टम्टा ने 2014 के चुनाव में जो शपथ पत्र दाखिल किया था। उसके मुताबिक उनकी वार्षिक आय 313850 रूपए थी। जो अब 649744 रूपए हो गई। सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन के
 | 
अल्मोड़ा-भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की 2014 के बाद बढ़ी इतनी संपत्ति, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक है टम्टा

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क– केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री औऱ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की आमदनी पांच साल में बढक़र दो गुनी हो गई। टम्टा ने 2014 के चुनाव में जो शपथ पत्र दाखिल किया था। उसके मुताबिक उनकी वार्षिक आय 313850 रूपए थी। जो अब 649744 रूपए हो गई। सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन के अंतिम दिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से भाजपा के उम्मीदवार अजय टम्टा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया। इसके बाद उन्होंने संपत्ति का ब्यौरा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह विकास हुआ है। जनता उसका फल भाजपा को देंगी। उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास की बदौलत भाजपा जनता के बीच जायेगी।

अल्मोड़ा-भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की 2014 के बाद बढ़ी इतनी संपत्ति, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक है टम्टा

कुल चल-अचल संपत्ति 99.04 लाख

अजय टम्टा के परविार के पास कुल चल-अचल संपत्ति 99.04 लाख है। उनके पास 1.50 लाख नकद, चार बैकों के खातों में 4.54 लाख जमा है। एक टैंकर, मारूति डिजायर कार, 2.80 लाख का सात तोला सोना, 20 ग्राम चांदी, पुस्तैनी जमीन, कार का लोन 55845 रुपये का लोन है। उनकी पत्नी के पास 80 हजार की नकदी, दो खातों में 1.07 लाख, 20 तोला सोना, 50 ग्राम चांदी पुत्री के सुकन्या योजना 1.82 लाख, दो तोला सोना और 500 ग्राम चांदी है।