हल्द्वानी-हर समय करता था ईमानदारी बातें, लाखो रूपये लेकर एकाउंटेट फरार

शहर में एक एकाउंटेट लाखों रूपये लेकर फरार हो गया। इससे दुकान स्वामी की सांसे फूल गयी। दुकानस्वामी ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला। मोबाइल पर संपर्क करने पर नंबर बंद आ रहा है। थक-हारकर दुकान स्वामी थाने पहुंचा और पुलिस ने कार्यवाही की मांग की। रेलवे बाजार
 | 
हल्द्वानी-हर समय करता था ईमानदारी बातें, लाखो रूपये लेकर एकाउंटेट फरार

शहर में एक एकाउंटेट लाखों रूपये लेकर फरार हो गया। इससे दुकान स्वामी की सांसे फूल गयी। दुकानस्वामी ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला। मोबाइल पर संपर्क करने पर नंबर बंद आ रहा है। थक-हारकर दुकान स्वामी थाने पहुंचा और पुलिस ने कार्यवाही की मांग की। रेलवे बाजार स्थित टिन निखार इलेक्ट्रॉनिक नाम से जगदीश चन्द्र पाण्डे की दुकान है। उनके यहां पीलीकोठी मुखानी निवासी उत्तम कुमार ङ्क्षसह पुत्र स्व.लक्ष्मण बिष्ट पिछले छह-सात माह से काम कर रहा था।

हल्द्वानी-हर समय करता था ईमानदारी बातें, लाखो रूपये लेकर एकाउंटेट फरार
विगत दिवस उन्होंने उसे 2 लाख 85 हजार की धनराशि देकर बैंक में जमा करने भेजा। दुकान स्वामी ने बताया कि वह हर बार उसे पैसा जमा करने भेजते थे। विगत दिवस जब वह पैसे जमा करके नहीं लौटा तो उन्होंने उत्तम के मोबाइल पर फोन किया। उसने फोन नहीं उठाया। काफी इंतेजार के बाद न वह दुकान पर लौटा न ही अपने घर पर। दुकानस्वामी ने कई बार उससे फोन पर संपर्क किया लेकिन फिर उसका फोन नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने बनभूलपुरा थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रकम वापसी की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि उत्तम हर समय ईमानदारी की बातें करता था लेकिन पैसों के लालच ने उसे बेईमान बना दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub