हल्द्वानी मे कल होगी ऑल इंडिया साइकिलिंग चैंपियनशिप, फेडरेशन बोली world class है ट्रैक

ऑल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन द्वारा साइकिलिंग गेम्स को बढ़ावा देने के लिए 16वीं नेशनल माउंट बाईक चैंपियनशिप शुरू की जा रही है इस चैंपियनशिप का आयोजन साइकिलिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें स्पोर्ट स्टाफ ,टेक्निकल आफिशियल भी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के अलावा एक सशस्त्र सीमा बल और दूसरा आर्मी एडवेंचर विंग की टीम शामिल होगी इस चैंपयनशिप का उदघाटन इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता और भारतीय साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमेन के द्वारा किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता नैनीताल में 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता मेल व फीमेल दोनों ही कैटेगिरियों के लिए आयोजित है। महेन्द्र पाल ऑल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन के सेके्रटरी जनरल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों के लिए टेªनिंग स्थान पर कैम्प लगाया था। प्रतियोगिता में खिलाड़ियो के लिए अलग-अलग रेस इवेंट रखे गए है। और साथ ही प्रतियोगिता में कई कठीन ट्रैक होने के कारण लगने वाली चोट को देखते हुए प्रतिभागियों के लिए मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है
