Aligarh : खुले में मीट, कटे फल की बिक्री पर लगाई गई रोक

अलीगढ़। कोरोना वायरस (coronavirus) को संदिग्ध सामने आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। ऐसे में शासन (government) की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अब जिले की सड़कों पर खुले में मीट, मछली के साथ ही फल भी नहीं बेचे जा सकेंगे। इस संबंध में डीएम ने एडीएम सिटी व
 | 
Aligarh : खुले में मीट, कटे फल की बिक्री पर लगाई गई रोक

अलीगढ़। कोरोना वायरस (coronavirus) को संदिग्‍ध सामने आने का सिलसिला खत्‍म नहीं हो रहा है। ऐसे में शासन (government) की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अब जिले की सड़कों पर खुले में मीट, मछली के साथ ही फल भी नहीं बेचे जा सकेंगे।
Aligarh : खुले में मीट, कटे फल की बिक्री पर लगाई गई रोकइस संबंध में डीएम ने एडीएम सिटी व नगरायुक्त को निर्देश जारी कर कहा है कि एफडीए के अधिकारियों की टीम बनाएं। ये सुनिश्चित करें कि शहर की सड़कों (roads) पर खुले में मीट (meat), मुर्गा, मछली के साथ ही कटे फल न बेचे जाएं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि ये नियम न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी से अपील की कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं बल्कि साफ-सफाई पर ध्‍यान दें।