Alert! आप चलातें हैं व्हाट्सएप तो जान लें यह बात, कहीं आपको इससे खतरा तो नहीं

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर में बताया गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स (Whatsapp users) के फोन नंबर गूगल सर्च में दिख रहे हैं। इसका मुख्य कारण एक बग को बताया गया है। इससे लोगों के मोबाइल नंबर किसी के पास भी पहुंचने की आशंका है।
 | 
Alert! आप चलातें हैं व्हाट्सएप तो जान लें यह बात, कहीं आपको इससे खतरा तो नहीं

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर में बताया गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स (Whatsapp users) के फोन नंबर गूगल सर्च में दिख रहे हैं। इसका मुख्य कारण एक बग को बताया गया है। इससे लोगों के मोबाइल नंबर किसी के पास भी पहुंचने की आशंका है। हालांकि व्हाट्सएप ने इन आशंकाओं को खारिज किया है।
Alert! आप चलातें हैं व्हाट्सएप तो जान लें यह बात, कहीं आपको इससे खतरा तो नहीं
बग के जानकार शोधकर्ता (Researcher) अतुल्य जयराम ने 23 मई को पाया कि व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़े फोन नंबर को कोई भी गूगल सर्च (Google search) में आसानी से देखे जा सकते हैं। इससे व्हाट्सएप यूजर की सुरक्षा खतरे में पढ़ सकती है। एप के फीचर ‘क्लिक टू चैट’ (Click to chat) के कारण फोन नंबर को खतरा है। यह फीचर वेबसाइट पर विजिटर के साथ चैटिंग का ऑप्शन (Chatting option) देता है। इसकी मदद से यूआरएल पर क्लिक करके किसी से चैटिंग की जा सकती है।