Alcohol Shops: शनिवार और रविवार को बंदी में शराब दुकानदारों के लिए बनेगी नई नीति

प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के चलते हर शनिवार और रविवार को बंदी के ऐलान किया गया है। जिसकी वजह से शराब की दुकान (wine shop) के संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। निर्धारित कोटा कैसे पूरा होगा इसी बात की परेशानी को लेकर आबकारी विभाग (Excise Department) में तमाम पत्र पहुंच
 | 
Alcohol Shops: शनिवार और रविवार को बंदी में शराब दुकानदारों के लिए बनेगी नई नीति

प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के चलते हर शनिवार और रविवार को बंदी के ऐलान किया गया है। जिसकी वजह से शराब की दुकान (wine shop) के संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। निर्धारित कोटा कैसे पूरा होगा इसी बात की परेशानी को लेकर आबकारी विभाग (Excise Department) में तमाम पत्र पहुंच रहे हैं। इसके लिए विभाग नए सिरे से अपनी नीति बनाने पर विचार कर रहा है।
Alcohol Shops: शनिवार और रविवार को बंदी में शराब दुकानदारों के लिए बनेगी नई नीति
लॉकडाउन के कारण शराब की दुकान के संचालकों को एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में दुकान खोलने का मौका नहीं मिला। लंबे इंतजार के बाद दुकानें खुलीं तो भी समय पूरा नहीं मिला। वहीं अनलॉक (Unlock) में भी पहले सुबह दस से रात नौ बजे तक और बाद में सुबह दस से रात दस बजे तक ही दुकान खोलने का मौका मिला। शराब दुकानदारों का हर दिन का कोटा (Day quota) तय होता है। जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया कि तमाम दुकानदारों ने इस बारे में पूछा है। मुख्यालय (headquarters) से आदेश आने का इंतजार है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Alcohol Shops: शनिवार और रविवार को बंदी में शराब दुकानदारों के लिए बनेगी नई नीति                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8